अमेरिका में हथियार नियंत्रण कानून के समर्थकों को झटका लगा है। सीनेट में आम लोगों को हथियारों की बिक्री से जुड़ा प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत हासिल करने योग्य वोट नहीं मिल पाए। हाल ही में हुए ऑरलैंडो हत्याकांड के बाद हथियारों की खुलेआम बिक्री पर पाबंदी की मांग ने जोर पकड़ा था। पहले डेमोक्रिटिक सांसदों ने अपने चैंबर में घंटों तक इस पर मंथन किया, इसके बाद रिपब्लिक सांसदों ने भी हथियार नियंत्रण पर बहस की।सीनेट
मे हथियार नियंत्रण पर प्रस्ताव को जरुरी 60 वोट नहीं मिल सके, जो कि इसे कानून में तब्दील करने के लिए ज़रुरी थे।Friday, June 24, 2016
अमेरिका में हथियार निंयंत्रण कानून के समर्थकों को झटका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment