नई दिल्ली। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के अनुसार अब तक 34 स्टार्टअपों ने सरकार की एक योजना के तहत पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत की छूट का फायदा उठाया है।डीआईपीपी के तहत कार्य करने वाली एक पेशेवर इकाई आईपीआर संवद्र्धन एवं प्रबंधन प्रकोष्ठ सीपम ने ट्वीट कर अन्य स्टार्टअपों से भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहा है। सीपम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘34 स्टार्टअपों ने
पहले ही एसआईपीपी पेटेंट शुल्क में छूट का लाभ उठाया है और 80 प्रतिशत तक शुल्क से छूट मिली है। आप अन्य स्टार्टअप किसका इंतजार कर रहे हैं।’’
एसआईपीपी स्टार्टअप बौद्धिक संपदा सुरक्षा योजना का लक्ष्य स्टार्टअपों को पेटेंट, ट्रेडमार्क और नवोन्मेषी डिजाइन की सुरक्षा प्रदान करना है।
No comments:
Post a Comment