ज्यूरिख। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में डोप टेस्ट में विफल पाए जाने वाले छह खिलाडिय़ों पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया और उन सभी को अयोग्य घोषित कर दिया। आईओसी ने एक बयान जारी कर बताया कि रूस के तीन पदक विजेताओं समेत छह खिलाडिय़ों को प्रतिबंधित किया गया है। रूस की दो भारोत्तोलक नदेज्दा इव्स्तुखिना और मारिना शाइनोवा तथा चार
गुना 400 मीटर धाविका तात्याना फिरोवा डोप टेस्ट में विफल पाए गए थे जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। तात्याना अपनी टीम साथियों के साथ अपनी स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही थी।
इसके अलावा आर्मेनिया के कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक तिगरान मार्तिरोसयान, मोल्दोवा के अलेक्जेंद्रो डुडोग्लू और अजरबैजान के इंतिगाम •ाायरोव को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment