जिमजांग डेरू ने क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जिमजांग डेरू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज पुरुषों के 62 किलो वर्ग में क्लीन एंड जर्क में 153 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। अन्य भारवर्गों में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की सरस्वती राउत और पंजाब की जसवीर कौर ने क्रमश: महिलाओं के 58 किलो और 63 किलो वर्ग में पीला तमगा जीता। सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के जिमजांग
ने स्नैच में 113 किलो और क्लीन एंड जर्क में रिकॉर्ड 153 किलो के साथ कुल 226 किलो वजन उठाया। इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड छत्तीसगढ के रूस्तम सारंग के नाम था।
पुरूषों के 62 किलो वर्ग में रजत पदक एंथोनी राज को और कांस्य वी श्रीनिवास राव को मिला।
महिलाओं के 58 किलोवर्ग में सरस्वती ने 187 किलो वजन उठाया। अमनदीप कौर ने 161 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि एल परमेश्वरी देवी को कांस्य पदक मिला।
Current Affairs, sport news in hindi,
महिलाओं के 63 किलो वर्ग में जसवीर ने 208 किलो वजन उठाया जबकि वंदना गुप्ता 202 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रही। स्वातीकृष्णा सी नायर को कांस्य पदक मिला।
No comments:
Post a Comment