गोल्फर राशिद खान ने जीता ऑर्डर ऑफ मेरिट मोटरसाईकिल दुर्घटना के कारण एक समय खराब दौर से गुजर रहे गोल्फर राशिद खान ने पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट का खिताब जीतकर साल का शानदार अंत किया है। चोटिल होने के कारण रशीद खान का करियर भी दांव पर लग गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना जज्बा बनाये रखा और इस साल आठ पीजीटीआई टूर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। राशिद
पीजीटीआई की साल की आखिरी रसेल टूर चैंपियनशिप में 12 अंडर 276 के साथ दूसरे स्थान पर रहे लेकिन यह उन्हें रोलेक्स प्लेयर आफ द ईयर खिताब दिलाने के लिये पर्याप्त था।
रशीद ने दूसरी बार यह खिताब हासिल किया है। खान ने इससे पहले 2013 में आर्डर आफ मेरिट का खिताब जीता था। खान रसेल टूर चैंपियनशिप में एक समय शीर्ष पर चल रहे शुभांकर शर्मा, शमीम खान और खालिन जोशी के बाद चौथे स्थान पर थे।
दूसरे दौर में आठ अंडर का स्कोर बनाने से वह थाईलैंड के पारिया जुनहा-सावस-दिकुल के साथ संयुक्त बढ़त पर आ गये। थाई गोल्फर ने तीन शाट के अंतर से यह टूर्नामेंट जीता
No comments:
Post a Comment