अब आंगनबाड़ी के बच्चों का भी बनेगा आधारकार्ड केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाले वर्करों और हेल्परों को आधार से जोड़ने की योजना का निर्णय लिया है। इसके अलावा पांच साल से कम उम्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों को भी इससे जोड़ने की योजना है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश ने इस कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए प्रदेश में मौजूद बाल गृहों, बाल आश्रम और बाल सुधार
गृहों में मौजूद बच्चों को भी आधार से जोड़ने की योजना पर काम करना शुरु कर दिया है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस बाबत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित करते हुए कहा गया है कि वो अपने यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आधार से जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करें। आंकड़ों के हिसाब से देश में पांच वर्ष से कम आयु की 32.3 फीसदी आबादी को आधार कार्ड की आवश्यकता है।
मंत्रालय की एकीकृत बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के तहत सात हजार 73 परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें 13.49 लाख आंगनबाड़ी चल रहे हैं, जिनसे 820.65 लाख बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। इसके अलावा 189.91 लाख महिलाएं भी इन केंद्रों से स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सुविधाओं का लाभ ले रही हैं। गौरतलब है कि आइसीडीएस योजना के तहत लाभ पाने वालों का कुल आंकड़ा 1010.56 लाख है।
No comments:
Post a Comment