35 स्वर्ण पदकों के साथ उदयपुर ने जीती कूडो चैम्पियनशिप राजस्थान में उदयपुर टीम ने 35 स्वर्ण पदक जीतकर कूडो चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को यहां संपन्न हुई चार दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय कूडो ओपन चैम्पियनशिप में राज्य के दस शहरों के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने 35 स्वर्ण , 42 रजत एवं 26 कांस्य पदक हासिल
कर चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमाया।
sport news in hindi, Current Affairs,
बीकानेर की टीम उपविजेता रही जिसने 11 स्वर्ण, आठ रजत एवं 18 कांस्य पदक जीते।
चैम्पियनशिप में जोधपुर ने छह स्वर्ण, नौ रजत एवं 19 कांस्य, जयपुर ने सात स्वर्ण, तीन रजत एवं दो कांस्य, बाड़मेर ने दो स्वर्ण, एक रजत एवं तीन कांस्य , अलवर ने सात स्वर्ण, चार रजत एवं दस कांस्य तथा धौलपुर ने दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता।
चैम्पियनशिप मे बेस्ट फाईटर का खिताब उदयपुर के प्रीतम राठौड़ एवं बीकानेर के करण व्यास ने जीता।
No comments:
Post a Comment