अमेरिका में सारागढ़ी सिख गौरव दिवस के लिए विधेयक पेश वाशिंगटन। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में उन 21 सिख योद्धाओं की याद में हर साल 12 सितंबर को ‘सारागढ़ी सिख गौरव दिवस’ घोषित करने के लिए प्रांतीय एसेंबली में एक विधेयक पेश किया गया है जिन्होंने सारागढी के युद्ध में अदमस्य साहस का परिचय दिया था। यह युद्ध 12 सितंबर, 1897 को हुआ था जिसमें 21 सिख योद्धाओं ने 10,000 अफगान कबायलियों से सेना की
एक चौकी का बचाव किया था। सिख योद्धाओं के साहस का बखान करते हुए ब्रॉयस रीव्स ने वर्जीनिया असेंबली में यह विधेयक पेश किया।
भारतीय-अमेरिकी नेता पुनीत अहलूवालिया ने कहा, ‘‘वर्जीनिया प्रांत के सिखों के लिए यह गौरवशाली क्षण है।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि उन प्रांतों में इसी तरह का कदम उठाया जाएगा जहां सिख अच्छी-खासी तादाद में हैं।
No comments:
Post a Comment