गरीबों की मदद हेतु एमपी में आनंदम योजना शुरू मध्य प्रदेश सरकार ने, नए बने आनंद विभाग का आनंदम कार्यक्रम शुरू किया. आनंदम योजना अमीर लोगों से गरीब लोगों की दैनिक जरूरतों जैसे जैकेट, साड़ी, कंबल, स्कूल बैग, अन्य दैनंदिन उपयोग की चीजें उपलब्ध कराने के लिए है. इसके लिए वस्तुओं एकत्र करने हेतु प्रत्येक जिले में केंद्र बनाये गए हैं. इस योजना के तहत लोग www.anandsansthanmp.in वेबसाइट के माध्यम
से सहायता कर सकते हैं. गैर-सरकारी संगठन, सरकारी कर्मचारी, सांस्कृतिक एवं व्यवसायी संस्थाएं इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं. scheme, Current Affairs 2017, Thursday, January 19, 2017
गरीबों की मदद हेतु एमपी में आनंदम योजना शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment