करन बाजवा IBM इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त तकनीकी दिग्गज कंपनी आईबीएम ने करन बाजवा को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह वनिता नारायण का स्थान लेंगे क्योंकि वनिता को आईबीएम इंडिया का चेयरमैन बनाया गया है। बाजवा पिछले साल आईबीएम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रणनीति एवं बदलाव के लिए कार्यकारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे। बाजवा
पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं।Current Affairs 2017, APPOINTMENT,
बाजवा ने कहा कि वह इस भारतीय बाजार में आईबीएम के लिए अच्छे अवसर देखते हैं। हम लगातार खुद को पुनर्भाषित करते हैं और नवोन्मेष में निवेश करते हैं जिससे हम एक अच्छे मुकाम पर खड़े हैं।
No comments:
Post a Comment