विवेक चंद सहगल को ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर-2016’ पुरस्कार नई दिल्ली। संवद्र्धन मदरसन समूह की कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड के विवेक चंद सहगल को ‘ईवाई आंत्रेप्रेन्योर ऑफ द इयर-2016’ पुरस्कार से नवाजा गया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सहगल अब ‘ईवाई वल्र्ड आंत्रेप्रेन्योर ऑफ द इयर-2016’ में शामिल होंगे। यह समारोह मोंटे कारलो में 7-11 जून 2017 में आयोजित होगा। सहगल
को यह पुरस्कार हाल में आयोजित समारोह में बिजली मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में दिया गया। इसी समारोह में इंफोसिस के सह-संस्थापक और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन नंदन नीलेकणि को ‘ईवाई आंत्रेप्रेन्योर ऑफ द इयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2016’ से सम्मानित किया गया। Tuesday, February 28, 2017
विवेक चंद सहगल को ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर-2016’ पुरस्कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
