2016 में भारत में सबसे ज़्यादा बढ़े घरेलू हवाई यात्रीः आईएटीए
अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के मुताबिक, 2016 में दुनियाभर में घरेलू हवाई यात्रा की मांग में भारत 23.3% की बढ़ोतरी के साथ लगातार दूसरे साल सबसे आगे रहा. दूसरे स्थान पर रहे चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या भारत से आधी बढ़ी. बतौर आईएटीए, ब्राज़ील के अलावा सभी बड़े बाज़ारों में वृद्धि हुई लेकिन भारत-चीन
इसमें सबसे आगे रहे.