एआईटीए अध्यक्ष चुनी गई प्रवीण महाजन पुणे। वरिष्ठ नौकरशाह प्रवीण महाजन को आज यहां आम सभा की विशेष बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 2020 तक अखिल भारतीय टेनिस संघ एआईटीए की अध्यक्ष चुना गया। एआईटीए महासचिव हृण्मय चटर्जी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एआईटीए की आज होटल होलिडे इन में हुई विशेष आम बैठक में प्रवीण महाजन को 2016-2020 के लिए निर्विरोध अखिल भारतीय टेनिस संघ की अध्यक्ष
चुना गया।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अधिवक्ता सुरिंदर गोयल को चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। खेल मंत्रालय ने साई के उप निदेशक सतर्कता विभाग डा. राजीव सरीन को सरकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया था और भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता आज की बैठक में आईओए पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।’’
पूर्व आईआरएस अधिकारी महाजन एआईटीए की पहली महिला अध्यक्ष हैं। वह अनुभवी प्रशासक अनिल खन्ना की जगह लेंगी जिन्हें खेल मंत्रालय ने पद छोडऩे के लिए बाध्य किया।
इस बीच एआईटीए ने खेल ब्रांड कंपनी जेवेन के साथ भी साझेदारी की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment