डिविलियर्स ने गांगुली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने शनिवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अफ्रीकी कप्तान ने मैच और पारी दोनों के लिहाज से यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 214 वनडे की 205 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं सौरव
गांगुली ने वर्ष 2004 में 236वें वनडे में अपनी 228वीं पारी में 9000 रन पूरे कर यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत रत्न सचिन तेन्दुलकर ने रनों के इस आंकड़े को पार करने के लिए 242 वनडे की 235 पारियां खेली थीं।
इस रिकॉर्ड को गांगुली ने तोड़ा था। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने नौ हजार रन के इस आंकड़े को 246 मैचों की 239 पारियों और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 248 मैचों की 242 पारियों में हासिल किया था। भारत के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने केवल 244 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
इस मामले में अब भी द्रविड़ से पीछे हैं डिविलियर्स:
भले ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने कम मैचों और पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हो, लेकिन समय के मामले में अब भी वह भारत के राहुल द्रविड़ से पीछे हैं। राहुल द्रविड़ ने 9 साल और 332 दिनों 9 हजार रन पूरे किए थे, जबकि डिविलियर्स ने इसके लिए 12 साल का समय लिया है।
नौ हजार रन बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी:
डिविलियर्स नौ हजार रन बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हंै। इससे पहले ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने उनकी टीम की ओर से इस उपलब्धि को हासिल किया था।