पश्चिम बंगाल आदिवासी भाषा 'कुरुख' को एक अधिकारिक दर्जा दिया
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 'कुरुख' भाषा को एक अधिकारिक दर्जा दिया है जो यूनेस्को द्वारा लुप्तप्राय भाषा के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर 21 फरवरी 2017 को इस भाषा को
आधिकारिक दर्जा दिया गया था. कुरुख एक आदिवासी भाषा है जो द्रविड़ परिवार से संबंधित है. यह बीरभूम-बंकुरा बेल्ट और उत्तर बंगाल के चाय बागान क्षेत्रों में रहने वाले ओआरन (Oraon) आदिवासी समुदाय द्वारा बोली जाती है.
No comments:
Post a Comment