भारतीय -अमेरिकी जोड़ी ने कांस्य पदक जीता नई दिल्ली। भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा ने आज यहां अमेरिका के हेली डुन के साथ मिलकर आईएसएसएफ विश्व कप की मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। आज की यह स्पर्धा अलग तरह की थी और पहली बार हुई है जब किसी एक देश के निशानेबाज को दूसरे देश के निशानेबाज के साथ जोड़ी बनाने का मौका मिला। यह
विश्व स्तर पर खेल के इतिहास में पहली बार हुआ।
हालांकि यह सिर्फ परीक्षण स्पर्धा थी, इसलिये इसे आधिकारिक विश्व कप पदक नहीं माना गया। हेडन स्टीवर्ट और तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन व महान स्कीट निशानेबाज किम्बरले रोडे ने अर्जेंटीना के फेडरिको और मेलिसा गिल को स्वर्ण पदक के मैच में 29-26 को पछाडक़र शीर्ष स्थान हासिल किया।
अंगद और हेली ने मिलकर रोबर्ट जानसन और कैटलिन कोनोर को कांस्य पदक के मैच में 28-26 से पछाड़ा। भारत ने इस तरह अपना अभियान पांच पदक - एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य - से अपना अभियान समाप्त किया।