सचिन तेंदुलकर बन सकते हैं स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के ब्रांड एंबेसडर
सचिन तेंदुलकर स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन का नया चेहरा हो सकते हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार इस अभियान में लोगों को और ज्यादा जागरुक और संवेदनशील बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान तैयार कर सकती है। मामले में संबंधित अधिकारियों ने कहा कि तेंदुलकर को इस मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न आकलनों के अनुसार गंगा में प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है। इसके अलावा गंगा के कई घाटों पर सफाई का असर साफतौर से देखा जा सकता है।
संबंधित अधिकारी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर से हमारी बातचीत चल रही है, जिससे इस अभियान से और लोगों को भी जोड़ा जा सके। उनकी तरफ से भी संकेत मिल गया है कि वह भी इस विचार से सहमत हैं।
ये भी पढ़ें- गंगा की सफाई के लिए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला, कई शहरों को होगा फायदा
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा (NMCG) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अगले महीने से इस अभियान के शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment