नडाल ने पुरुष एकल और बोपन्ना एवं केवास ने पुरुष युगल मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता
राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2017 का पुरुष एकल खिताब जीता है. उन्होंने मोनाको में अल्बर्ट विनोलस को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही नडाल ने रिकॉर्ड 10वीं बार मोंटे कार्लो
मास्टर्स ख़िताब अपनी झोली में डाला. इससे पूर्व, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के साथी पाब्लो केवास ने, मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में, तीन सेटों के एक कड़े मुकाबले में स्पेन के फेलिसिअनो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ को हराकर पुरुष युगल का ख़िताब जीता.
एसबीआई पीओ के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य:-
मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2017 में राफेल नडाल ने पुरुष एकल ख़िताब जीता.
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के साथी पाब्लो केवास ने पुरुष युगल का ख़िताब जीता.
यह टूर्नामेंट मोनाको में आयोजित हुआ.
No comments:
Post a Comment