भारतीय मूल के कौंसिलर को ब्रिटेन के लॉहटन का मेयर निर्वाचित
लंदन। भारतीय मूल के एक कौंसिलर को ब्रिटेन के लॉहटन शहर का मेयर निर्वाचित किया गया है। पिछले एक साल से फिलिप अब्राहम उप महापौर के तौर पर सेवायें दे रहे थे। उन्होंने पूर्ववर्ती मेयर कैरोल डेविस से नई जिम्मेदारी ग्रहण की। लॉहटन एसेक्स के इप्पिंग फॉरेस्ट जिले का सबसे ज्यादा आबादी वाला कस्बा है।
चुनाव के बाद केरल में जन्मे अब्राहम ने कहा कि मेयर के तौर पर निर्वाचित होने से मैं बेहद रोमांचित हूं। मैं मेयर के तौर पर लोगों की सेवा के लिए मौका दिए जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
No comments:
Post a Comment