फीबा ने मैचों के दौरान ‘हिजाब पहनकर खेलने से प्रतिबंध’ हटाया
हांगकांग। बास्केटबाल प्रमुखों ने हिजाब पहनकर खेलने वाले पेशेवर खिलाडिय़ों पर लगाये विवादास्पद प्रतिबंध आज हटा लिया क्योंकि इसकी काफी कड़ी आलोचना की गयी। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ फीबा के इस फैसले का मतलब है कि धर्म के कारण जो खिलाड़ी हिजाब पहनकर खेलते थे, वह अब कोर्ट पर हिजाब पहन सकते हैं।
फीबा ने कहा था कि वे सुरक्षा कारणों से खिलाडिय़ों को कोर्ट पर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दे सकते जिससे कतर ने 2014 में एशियाई खेलों में अपनी महिला बास्केटबाल टीम को नहीं भेजा था।
No comments:
Post a Comment