मीथेन गैस से विद्युत पैदा कर सकते हैं बैक्टीरिया
वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने बैक्टीरिया से चलने वाला ईंधन सेल बनाया है जो ग्रीनहाउस गैस मीथेन को विद्युत में परिवर्तित कर सकता है। अमेरिका में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थॉमस के वुड ने कहा कि लोगों ने मीथेन गैस को सीधे परिवर्तित करने की दशकों तक कोशिशें कीं लेकिन वे जैविक ईंधन सेल के साथ यह नहीं कर पाए। हमने ऐसे बैक्टीरिया का पता लगाया है जो ऐसा कर सकता है।
जैविक ईंधन सेल सूक्ष्मजीवों का इस्तेमाल कर रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित करता है। वे अपशिष्ट जल, एसीटेट और जूठे भोजन समेत जैविक पदार्थों पर चल सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया का एक समूह बनाया है जो बिजली पैदा कर सकते हैं और प्रत्येक बैक्टीरिया अपने हिस्से का काम करता है।
वैज्ञानिकों ने कीचड़ में पाए जाने वाले बैक्टीरिया का पता लगाया जो इलेक्ट्रॉन्स को इलेक्ट्रोड में ले जा सकते हैं लेकिन इन बैक्टीरिया को ईंधन सेल में जीवित रहने के लिए मीथेन का आदी होना चाहिए। एक बार इलेक्ट्रॉन्स इलेक्ट्रोड में पहुंच गए तो इलेक्ट्रॉन्स द्वारा विद्युत पैदा होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
यह शोध पत्रिका नेचर कम्यूनिकेशंस में प्रकाशित हुआ है।
No comments:
Post a Comment