पुणे में देश का पहला जैव रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया गया
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया जिसमें बायोमास की विविधता से इथेनॉल पैदा होगा.यह परियोजना पुणे जिले के राहु में स्थित है. श्री गडकरी ने
कहा कि संयंत्र विभिन्न प्रकार के कृषि-धान जैसे चावल और गेहूं का भूसा, कपास के डंठल, गन्ना कचरा, मकई के पौधों को बेहतर उत्पाद की पैदावार के साथ प्रति वर्ष 1 मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन कर सकता है.
बॉब पीओ परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
पुणे में देश का पहला जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन हुआ
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हैं.
No comments:
Post a Comment