स्वदेशी परमाणु रिऐक्टर्स को कैबिनेट की मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले. देश में 10 परमाणु रिऐक्टर्स बनाए जाने को मिली मंजूरी. कर चोरी और विदेशों में जमा काले धन पर रोक के लिए बहुपक्षीय समझौते की तरफ अहम कदम. कर संधियों में संशोधन को स्वीकृति .कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कुछ बड़े फैसले लिए गए। कर चोरी और विदेशों में काला धन छिपाने से रोक के लिए सरकार ने बहुस्तरीय समझौते की तरफ एक अहम कदम बढाते हुए कर संधियों में संशोधन को मंजूरी दे दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में इस समझौते को मंजूरी दी गयी।
घरेलू परमाणु उद्यौग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने भारी जल के 10 परमाणु रियक्टर्स के देश में ही निर्माण को भी स्वीकृति दी है। इन रिएक्टर्स के लिए घरेलू उद्यौग को 70,000 करोड़ रुपये दिये जाएगे,जिससे उर्जा क्ष मता में 7000 मेगावॉट की वृद्धि होगी।
अन्य फ़ैसलों में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने असम के धीमाजी में देश के तीसरे भारतीय कृषि शोध संस्थान की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है। इस के अलावा तीन रेलवे परियोजनाओं को बी मंज़ूरी दी गई है। केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए नई कोयला आवंटन नीति "शक्ति" को मंजूरी दे दी हैं।
साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 6000 रुपये की आर्थिक मदद की योजना को भी मंज़ूरी दी गई है।
No comments:
Post a Comment