TODAYS -SPECIAL-DAILY-National-International-NEWS-IN-HINDI
-15-05-2017
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस: 15 मई
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है. इस दिन का 2017 का थीम है “Families, education and well-being”.इस वर्ष का उद्देश्य परिवारों की भूमिका और परिवार-आधारित नीतियों के माध्यम
अहमदाबाद, 21 जून को सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करेगा
गुजरात में अहमदाबाद 21 जून को योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा घोषित सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 5 लाख लोग भाग लेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी इस
India-Special-Important-Daily-NEWS-IN-HINDI -15-05-2017
पीएम मोदी 26 मई को करेंगे देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, ये हैं खूबियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को भारत के सबसे लम्बे रिवर ब्रिज का उद्धाटन करेंगे. यह पुल असम में चीन की सीमा के नजदीक बनाया गया है. यह पुल इतना मजबूत है कि युद्ध में काम आने वाले 60 टन वजनी टैंक का भार
श्री जे.पी. नड्डा ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका (पीसीवी) लॉंच किया
टीका से बचाव वाली बीमारियों से देश में किसी भी बच्चे की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। हम शिशु मृत्यु दर को
SCIENCE AND TECHNOLOGY-HEALTH- DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
अर्द्धसैनिक बलों की शिकायत दर्ज करने के लिए राजनाथ सिंह ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मोबाइल फोन ऐप 'एमएचए मोबाइल एप्लिकेशन' लॉन्च किया जो कि सभी
APPOINTMENT-resigns DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
विनय मोहन क्वात्रा को फ्रांस में भारत के नए राजदूत नियुक्त किया गया
वर्तमान में प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव विनय मोहन क्वात्रा को फ्रांस में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया.अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसे संयुक्त राष्ट्र
अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस के लिए डब्ल्यूएचओ सद्भावना एम्बेसडर नियुक्त किया गया
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस के
BANKING-DAILY- NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
आरबीआई ने यूको बैंक के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया
भारतीय रिजर्व बैंक ने कोलकाता स्थित पीएसयू यूको बैंक के ऋण और शाखा विस्तार योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि राज्य-शासित ऋणदाता को लगातार दो वित्तीय वर्षो में तनावग्रस्त संम्पति के कारण शुद्ध
ECONOMICAL-DAILY -NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की विगत तीन वर्षों की उपलब्धियां और पहलें
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के स्वचलन में प्रमुख सुधार . मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत लगभग 20 लाख टन
ज्यादातर चीजों की दर तय-जीएसटी
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की श्रीनगर में गुरुवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले ही करीब 6,000 वस्तुओं पर जीएसटी की दरों के बारे में केंद्र तथा राज्यों के बीच सहमति बन गई है। विवादास्पद वस्तुओं
आंकड़ों के नए आधार में माहौल खुशगवार
नई शृंखला के तहत भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़े दो पैमाने पर बेहतर नजर आ रहे हैं। इनमें एक है मात्रा के रूप मेंं औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और दूसरा है थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई)। जहां तक आधार वर्ष का
इस साल रेपो दर में नहीं बदलाव, 2018 में आधा प्रतिशत तक वृद्धि संभव : नोमुरा
मुद्रास्फीति के निकट भविष्य में अनुकूल बने रहने की उम्मीद में भारतीय रिजर्व बैंक इस साल नीतिगत दर को यथावत रख सकता है। हालांकि, आने वाले समय में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढऩे के साथ रेपो दर में आधा
AWARD AND HONOUR -
-DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
इस्कॉन के गोवर्धन इको ग्राम ने स्मार्ट ग्राम पुरस्कार जीता
इस्कॉन द्वारा ठाणे जिले के आस-पास स्थापित गोवर्धन इको-गांव ने महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाको में एक स्थायी परियोजना के लिए स्मार्ट ग्राम पुरस्कार जीता है.वाडा तालुका गांव, सह्याद्री पहाड़ों की तलहटी में मुंबई के 108
SPORT-DAILY--NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
राफेल नडाल ने 5वां मैड्रिड ओपन खिताब जीता
राफेल नडाल ने डोमिनिक थिम को हराकर, अपना पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब जीता और इसी के साथ उन्होंने दुनिया के शीर्ष चार में स्थान बनाया.मैड्रिड में उन्होंने 7-4, 6-4 से सीधे सेटो में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 1 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य जीते
भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अभियान को शानदार तरीके से समाप्त किया, जिसमें न्यू दिल्ली में आयोजित महाद्वीपीय आयोजन के समापन के दिन सुमित ने 125 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक जीता. स्वर्ण
BUSINESS-DAILY- -NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट और टैनजेडको ने कोल जेटी- I&II के उन्नयन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये
वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट (वीओसीपी) अपनी दो कोल जेटी यथा जेटी I और जेट्टी II की क्षमता में चौगुनी वृद्धि के
FOREIGN TOUR-FOREIGN RELATION- INTERNATIONAL
-DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे. नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान, राष्ट्रपति अब्बास नोएडा में सी-डीएसी(C-DAC) की यात्रा करेंगे, फिलिस्तीन-भारत के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए
STATE -DAILY- NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
तेलंगाना ने पहले विदेश संपर्क की मेजबानी की
तेलंगाना ने विदेश मंत्रालय के 'विदेश संपर्क' मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरुकता फ़ैलाने के लिए और राज्य सरकारों को संलग्न करने के लिए पहले आउटरीच कार्यक्रम की मेजबानी की. इसका उद्घाटन विदेश
तेलंगाना ने पहली बार सुनने में अक्षम ड्राइवरों के लिए लोगो लांच किया
तेलंगाना ने सुनने में अक्षम ड्राइवरों द्वारा संचालित वाहनों की पहचान करने के लिए लोगो लांच किया और ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य के परिवहन विभाग ने हैदराबाद के ग्राफिक डिजाइनर
SUMMIT-DAILY--NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
55 अरब डॉलर से बनेगा सिल्क रूट, 65 देश जुड़ जायेंगे चीन से'
रविवार को बीजिंग में ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’के उदघाटन समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल को सदी की परियोजना बताया और कहा कि इससे पूरी दुनिया के लोगों को लाभ होगा. 29 देशों के
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एनपीडीआरआर की दूसरी बैठक का उद्घाटन किया
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल प्लेटफार्म ऑफ़ डिजास्टर रिस्क रिडक्शन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्या ण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने सहकारी सम्मेरलन का उद्घाटन एवं विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया
112 वर्ष की अपनी यात्रा में आधुनिक सहकारिता ने विशाल वट वृक्ष का आकार ग्रहण कर लिया है। भारतीय
DEFENCE -DAILY- -NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017'
आईएनएस राजपूत तीन दिवस की यांगोन यात्रा पर
भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस राजपूत ने 11 से 13 मई, 2017 के एक ऑपरेशन टर्नअराउंड (ओटीआर) के लिए म्यांमार के यांगोन में प्रवेश किया। जहाज का पारंपरिक तरीके से
मलेशिया के लिए पूर्वी बेड़े के पोतों की तैनाती
भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का अनुसरण करते हुए भारतीय नौसेना के शिवालिक और ज्योति पोत दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी हिंद महासागर में तैनाती के लिए अग्रसर हैं। ये पोत 14 से 19 मई, 2017 तक क्वान्टन
उत्तर कोरिया ने किया लंबी दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण
सियोल। शस्त्र कार्यक्रम पर अमेरिका से वार्ता की संभावना जताने के अगले ही दिन रविवार को उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर डाला। पिछले दो परीक्षणों के उलट इस बार का परीक्षण सफल रहा और
भारत ने ओडिशा टेस्ट रेंज से सतह से हवा में मार करने वाली 'स्पाइडर' मिसाइल का टेस्ट-फायर किया
भारत ने ओडिशा के चंदिपुर टेस्ट रेंज से सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल 'स्पाइडर' का टेस्ट फायर
आईएनएस दर्शक ने श्रीलंका में जल माप चित्रण संबंधी सर्वेक्षण पूरा किया
पूर्वी नौसेना कमान का आईएनएस दर्शक, जो श्रीलंका में दो महीने की तैनाती पर रहा है, ने श्रीलंका के वेलीगामा खाड़ी एवं दक्षिणी तट का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। सर्वेक्षण के परिणाम औपचारिक रूप से
SURVEY AND
REPORT-DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
सार्वजनिक मामलों के सूचकांक में केरल सबसे ऊपर, बिहार सबसे नीचे
दो दक्षिण भारतीय राज्य - केरल और तमिलनाडु - राज्यों में शासन में सार्वजनिक मामलों के सूचकांक (पीएआई) दूसरी बार पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और गुजरात पांच से दो अंक ऊपर बढ़कर तीसरे स्थान
PASSES AWAY-DAILY-
-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-01-2017
नहीं रहे अभिनेता पॉवर्स बूथ
लॉस एंजेलिस, 15 मई (चेतना न्यूज़)| 'सिन सिटी' और 'द अवेंजर्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता पॉवर्स बूथ का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, पॉवर्स बूथ का
आई राममोहन राव का 83 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पूर्व प्रधान सूचना अधिकारी आइ रामामोहन राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व प्रधानमंत्रियों के मीडिया सलाहकार रहे पूर्व प्रधान सूचना
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री रामासामी का निधन
पुडुचेरी: पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एस रामासामी का आज उनके आवास पर निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह 80 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। रामासामी ने अपने राजनीतिक
AGREEMENT- -DAILY-NATIONAL-INTERNATIONAL-NEWS-IN-HINDI-15-05-2017
आईआईटी खड़गपुर,ब्रिटिश भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के साथ मिलकर वाराणसी को स्मार्ट सिटी में बदलने में सहयोग करेगा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर,ब्रिटिश भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के साथ मिलकर वाराणसी को
भारत-यूके शहरी-परिवहन क्षेत्र में समझौते पर सहमत
भारत और ब्रिटेन ने नीति नियोजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग के लिए शहरी परिवहन क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की. सड़क परिवहन, राजमार्ग और
भारतीय नौसेना एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
नौसेना संचालनों के महानिदेशक वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे, एवीएसएम, एनएम, एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग
रोज तैयारी थोड़ा-थोड़ा जो करे बिन घबराए,
सफलता शनैः-शनैः उसके पास आ जाए !!
www.KICAonline.com
(Give Exams @Rs.1/- per Exam)
http://kicamobile.com
Download MOBILE EXAM APP
Be your own coach with KICA.
An initiative of kiran prakashan Pvt. ltd.
Install the app to belive IT.
Each Exams @Rs.1/-ONLY with
KICAonline.com 9762005579
KICA-Making Landmarks in TEST SERIES after 50 year's trust in BOOK Publication.
(A Classroom Coaching of Kiran Prakashan Pvt. Ltd.).
www.KICAonline.com. Install the App to Believe it.CALL- 9762005579
No comments:
Post a Comment