यूपी विधानसभा में GST विधेयक पारित
उत्तर प्रदेश विधानसभा में GST विधेयक पारित हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी कानून को राज्य के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में बताते हुए कहा कि जीएसटी से कर व्यवस्था में समानता आएगी। योगी ने राज्य विधानसभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी विधेयक देश और प्रदेश के व्यापारियों के हित में है, इसलिये सदन के सभी सदस्यों को चाहिये कि वे दलगत भावना से उपर उठकर इसे सदन में पारित कराने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों को भ्रम है कि प्रत्येक माह रिटर्न भरना होगा जबकि ऐसा नहीं है, बल्कि तीन माह में एक बार ऑनलाइन रिटर्न भरना होगा। अब सभी टैक्स एक ही जगह ऑनलाइन भरे जा सकेंगे और व्यापारियों तथा उद्यमियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
योगी ने कहा कि केंद्र ने जीएसटी परिषद का गठन किया है जिसमें सभी राज्यों के सदस्य शामिल हैं। अगर किसी भी राज्य को राजस्व का नुकसान होगा तो उसे केंद्र सरकार भरपाई करेगी।
No comments:
Post a Comment